संवाददाता,पटना : इको पार्क में उच्च क्षमता वाले ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का निर्माण होगा. साथ ही 175 एचपी क्षमता वाला पंप लगाकर क्षेत्र की जल निकासी की जायेगी. उक्त निर्देश बुडको एमडी योगेश कुमार सागर ने इको पार्क के स्थल निरीक्षण के दौरान गुरुवार को दिया. वस्तुत: यह प्रस्ताव फुलवारी रेलवे क्रॉसिंग, हवाई अड्डा एवं इको पार्क के आसपास के क्षेत्र के जलजमाव को रोकने के लिए बनी अभियंताओं की कमेटी ने बुडको एमडी को सौंपा था जिसपर उन्होंने निर्णय लिया. विदित हो कि वर्तमान में इको पार्क में तीन ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन 1, ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन 2 और ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन 3 कार्यरत हैं जिन्हें वन विभाग ने बनाकर बुडको को संचालन के लिए दिया है. लेकिन तीनों की क्षमता काफी कम है. कमेटी ने उनकी जगह इको पार्क में उच्च क्षमता वाले ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया हैं. बुडको एमडी ने ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन एक पर वैकल्पिक विद्युत संचार के लिए डीजल जनरेटर सेट लगाने का निर्देश भी दिया. वर्तमान में फुलवारी रेलवे क्रॉसिंग से कच्चा नाला एयरपोर्ट होते हुए इको पार्क में मिलती है जो अंत में सरपेटाइन नाले में जाकर समाहित हो जाती है. बुडको एमडी ने विशेषज्ञ कमेटी को इको पार्क से सरपेंटाइन नाला के क्षमता वर्धन करने का प्रस्ताव देने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है