हाइकोर्ट: सारण के सीओ को नोटिस, चार दिसंबर तक मांगा जवाब
पटना हाइकोर्ट ने परिमार्जन के आवेदन को लंबित रखने के मामले में सारण(जलालपुर) के सीओ से चार दिसंबर तक जवाब तलब किया है .
विधि संवाददाता, पटना पटना हाइकोर्ट ने परिमार्जन के आवेदन को लंबित रखने के मामले में सारण(जलालपुर) के सीओ से चार दिसंबर तक जवाब तलब किया है . न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की एकलपीठ ने पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता शशि शेखर द्विवेदी की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया . याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि याचिकाकर्ता वकालत की प्रैक्टिस में व्यस्त रहने के कारण म्यूटेशन का कार्य अपने मैनेजर को सौंपा था. बाद में उन्हें पता चला कि उनकी भूमि का केवल आंशिक म्यूटेशन हुआ है. याचिकाकर्ता ने इसे सुधारने के लिए सारण(जलालपुर) के सीओ के समक्ष आवेदन दिया . याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि परिमार्जन के अनुरोध पर सीओ कार्यालय द्वारा घुस की मांगी की गई, और घुस न मिलने की स्थिति में उनके आवेदन को अब तक लंबित रखा गया है.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा दायर करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा, लेकिन कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वह सरकार को इतना समय देने के लिए इच्छुक नहीं है.कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को तय की है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है