पटना जंक्शन से दौड़ेंगी हाइस्पीड अमृत भारत व वंदे भारत ट्रेनें

पटना जंक्शन से महानगरों में जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पटना जंक्शन से एक हाइस्पीड अमृत भारत ट्रेन और एक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 12:59 AM

संवाददाता, पटना

पटना जंक्शन से महानगरों में जाने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पटना जंक्शन से एक हाइस्पीड अमृत भारत ट्रेन और एक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की संभावना है. दरअसल, संसद में शनिवार को पेश बजट में दो अमृत भारत व आठ वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का एलान किया गया. इनमें से एक अमृत भारत और एक वंदे भारत बिहार को मिल सकती है. फिलहाल बिहार के पास नौ वंदे भारत एक्सप्रेस हैं. इनमें से सात यहां से खुलती हैं, जबकि दो बिहार से होकर गुजरती हैं. इधर, रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूर्व मध्य रेलवे जोन में भी संबंधित ट्रेन चलाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. चौथी लाइन का निर्माण होगा शुरू पटना जंक्शन से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चौथी लाइन बिछाने के लिए बजट मिला है. वर्तमान में दो लाइन पर ट्रेनें चल रही हैं. सर्वे का काम भी पूरा हो गया है. इस रूट पर अब काम में तेजी आयेगी. जल्द ही इस रूट पर चार लाइन हो जायेंगी. चौथी लाइन के बनने से ट्रेनों को चलाने में सहूलियत होगी. हावड़ा रूट पर कवच लगेंगे दानापुर मंडल में पटना से डीडीयू के बीच रेलखंड को कवच से लैस करने के काम में अब तेजी आयेगी. इस बजट में चेन्नई व हावड़ा रूट पर कवच लगाने पर ज्यादा फोकस किया है. इसके लिए टेंडर हो चुका है़ अब बजट मिलने के बाद काम शुरू होगा. पिंक बुक से मिलेगा डिटेल पूर्व मध्य रेलवे के सीपीओर सरस्वती चंद्र ने बताया कि सुरक्षा, संरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि रेलवे के मद में कितना बजट किस जोन को मिला है और क्या-क्या काम होंगे, इसकी जानकारियां रेलवे की पिंक बुक के जरिये मिलेगी. जल्द ही पूर्व मध्य रेलवे की ओर से पिंक बुक जारी किये जाने की संभावना है. प्रयागराज जाने के लिए बैरिया स्टैंड से छह, तो बांकीपुर से चल रहीं दो बसें पटना . राजधानी से ट्रेनों में भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड से औसतन छह बसों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, बैरिया बस स्टैंड से प्रयागराज जाने वाली बसों को शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक खोल दिया जाता है. बस मालिक चंदन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ मेला जाने के लिए रोजाना सैकड़ों यात्री बस स्टैंड में आकर टिकट बुक करवा रहे हैं. हर बस में बैठने वालों की संख्या 52 है. इनमें 26 स्लीपर सीटें हैं. बैरिया बस स्टैंड से प्रयागराज जाने वाली बसों में स्लीपर के लिए 1200 रुपये और सीटिंग के लिए 1000 रुपये किराया है. वहीं, बांकीपुर बस स्टैंड से भी प्रयागराज के लिए बसों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें 500 रुपये सीटिंग व 550 रुपये स्लीपर का भाड़ा है. जानकारी के लिए बता दें कि बांकीपुर बस स्टैंड से नॉन एसी बस का परिचालन शाम आठ बजे किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version