बिहार के इन 6 शहरों में 487 करोड़ से लगेंगे हाईटेक कैमरे, IIT रुड़की और बेल्ट्रॉन को मिली जिम्मेदारी
Bihar News: बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने 6 नगर निगमों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला किया है. इसके लिए 487.05 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
Bihar News: बिहार के 6 नगर निगमों में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगाने का फैसला लिया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग की इस योजना पर 487.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना के लिए चुने गए 6 नगर निगमों में दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, गया, मुंगेर और छपरा शामिल हैं. इसके लिए बेल्ट्रॉन को जिम्मेदारी दी गई है. परामर्श के लिए आईआईटी रुड़की को नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में इसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है.
आसान होगी ट्रैफिक की निगरानी
इस संबंध में नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इन शहरों में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है. इसलिए यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करना बहुत जरूरी है. सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल की मदद से ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा. साथ ही निगरानी भी आसान होगी.
अपराध में आएगी कमी
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि शहर में आम नागरिकों के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित माहौल बनाने के लिए हाई रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. इसकी मदद से चोरी, लूट, छिनतई जैसी अप्रिय घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी. साथ ही लापरवाह वाहन चालकों पर भी लगाम लगेगी. सड़क दुर्घटनाएं और बाइक चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी.
Also Read : Smart Meter: AI संचालित स्मार्ट मीटर करेगा अब आपकी बिजली बचत की प्लानिंग, जानिए कैसे करेगा काम
सीसीटीवी के डेटा की मदद से तैयार होगी रणनीति
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सीसीटीवी लगने के बाद कंट्रोल रूम से डेटा लिया जाएगा कि शहर का सबसे व्यस्त चौराहा कौन सा है. शहर से प्रतिदिन कितने वाहन गुजर रहे हैं. इसमें दोपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या कितनी है. अलग-अलग समय पर ट्रैफिक का दबाव भी देखा जाएगा. इसके अनुसार रणनीति बनाई जाएगी ताकि ट्रैफिक प्रबंधन में आसानी हो.
Also Read : Bihar Crime: बिहार के बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची FSL की टीम