Patna News : प्लस 2 उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने दिया धरना

गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्लस 2 उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:26 PM

संवाददाता, पटना गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्लस 2 उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना की अध्यक्षता विजय प्रसाद ने की, जिसमें 4257 पदों के प्लस 2 अतिथि शिक्षक के रूप में हम सेवा दे रहे हैं. हम अपनी सेवा 2018 से छह विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र व वनस्पतिशास्त्र में बिहार सरकार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे हैं. संघ के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि ज्यादातर अतिथि शिक्षक 45 वर्ष पार कर चुके हैं, जिसके कारण वे किसी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं. वहीं पांच अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से 25 अंक का महत्व दिया जाये. साथ ही जो शिक्षक आवेदन नहीं दे पाये हैं, उनको एक और मौका दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version