दरभंगा और समस्तीपुर में तबादले के लिए आये सबसे अधिक आवेदन

विशेष आधार पर तबादलों के लिए सबसे अधिक12,000 से अधिक आवेदन दरभंगा जिले से आये हैं. इससे कुछ ही कम 10 हजार आवेदन समस्तीपुर जिले से प्राप्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:24 AM

– अधिकतर शिक्षकों की पसंद शहरी क्षेत्र या इसके आसपास – पटना से तबादले के लिए आये हैं केवल 5920 आवेदन – तबादलों के लिए स्कूलों से मांगी गयी हैं स्कूल वार रिक्तियां संवाददाता,पटना विशेष आधार पर तबादलों के लिए सबसे अधिक12,000 से अधिक आवेदन दरभंगा जिले से आये हैं. इससे कुछ ही कम 10 हजार आवेदन समस्तीपुर जिले से प्राप्त हुए हैं. खास बात यह है कि पटना से तबादलों के लिए करीब 5920 ही आये हैं. इसमें से भी पटना जिले से बाहर जाने के लिए आवेदनों की संख्या कुल आवेदनों का पांच वां हिस्सा भी नहीं है. सूत्रों के अनुसार पटना में अधिकतर शिक्षकों ने जिले के अंदर ही स्थान परिवर्तन के लिए दिये हैं. इस तरह कुल 1,90,332 आवेदनों में से करीब 15 फीसदी आवेदन अकेले इन्हीं तीन जिलों में ही आये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल आवेदनों में से अधिकतर आवेदन शहरी क्षेत्रों के लिए ही किये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद की जगह बहुत कम शिक्षकों ने मांगी है. बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरइ वन और टू में चयनित अधिकतर विद्यालय अध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही पदस्थापित किया गया था. इस तथ्य के आलोक में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जरूरतों को पूरा करते हुए आवेदक शिक्षकों को उनकी पसंदीदा जगह पर पदस्थापना देना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती बताया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों के तबादले के लिए डीइओ से उनके जिलों में स्कूल स्तर पर रिक्तियों की संख्या मांगी है. दरअसल विभाग चाहता है कि स्कूल बताएं कि वर्तमान में उनके पास कितने पद रिक्त हैं? दरअसल पिछले कुछ माह में तमाम स्कूलों में शिक्षक सेवानिवृत्त भी हुए हैं. इसलिए नये पद भी खाली हुए हैं. चूंकि पहले से रिक्त पदों के हिसाब से टीआरइ थ्री से चयनित शिक्षकों की जानी है. इस तरह विभाग के पास नियुक्तियों के लिए रिक्तियों की संख्या जानना जरूरी हो गया है. बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष आधार पर कुल 5,45,270 शिक्षकों में से 35 प्रतिशत शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिये हैं. इनमें सबसे अधिक 85 प्रतिशत (1,62,167) शिक्षकों ने तबादले मांगने की वजह अपनी वर्तमान पदस्थापना की दूरी बतायी है. इनकी नियुक्तियां डीइओ साॅफ्टवेयर के जरिये करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version