जगनपुरा में सबसे अधिक बिजली चोरी के केस

राजधानी में पिछले एक महीने में बिजली चोरी के 226 मामले पकड़े गये. इनमें 200 से अधिक मामलों में थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:30 AM

आशियाना व बांकीपुर में सबसे कम हो रही बिजली की चोरी संवाददाता, पटना राजधानी में पिछले एक महीने में बिजली चोरी के 226 मामले पकड़े गये. इनमें 200 से अधिक मामलों में थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. पेसू से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने में सबसे अधिक कंकड़बाग-2 डिवीजन के रामकृष्णनगर, जगनपुरा, खेमनीचक इलाकों में बिजली चोरी के 34 मामले पकड़े गये. वहीं, सबसे कम आशियाना, बांकीपुर व राजेंद्र नगर इलाकों में बिजली चोरी करने के मामले आये. इन तीनों बिजली प्रमंडलों में सिर्फ नौ लोगों पर बिजली चोरी करने पर जुर्माना लगाया गया. दूसरे नंबर पर दानापुर इलाका : बिजली चोरी के मामले में दूसरे नंबर पर दानापुर इलाका है, जहां एक माह में इसके 25 मामले पकड़े गये. वहीं, गुलजारबाग बिजली प्रमंडल में बिजली चोरी के 23 मामले पकड़े गये. इसके अलावा कंकड़बाग, हनुमान नगर, मुन्नाचक में 21 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गयी़, पेसू पश्चिमी अंचल के गर्दनीबाग व खगौल प्रमंडल में बिजली चोरी के 19 मामले पकड़े गये. न्यू कैपिटल व पटना सिटी प्रमंडल के सचिवालय, आर ब्लॉक, पुनाईचक, गायघाट, मीनाबाजार व अन्य मुहल्लों में बिजली चोरी के 18 में जुर्माना लगाया गया है. वहीं, पाटलिपुत्र में 12 लोगों पर बिजली चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पेसू के अनुसार अब रिमोट के जरिये बिजली चोरी की जा रही है. शहर में बिजली चोरी के 60 प्रतिशत मामलों में मीटर टेंपरिंग कर रिमोटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि आसानी से मीटर बाइपास कर स्मार्ट मीटर को बाधित किया जा सके. स्मार्ट मीटर लगने से पूर्व बिजली चोरी के अधिकतर मामलों में अवैध तरीके से बिजली टर्मिनल में तार लगा कर चोरी की जाती थी. लेकिन, स्मार्ट मीटर में बिजली चोरी करने के लिए स्मार्ट तरीका अपनाया जा रहा है. शहर की कई इलेक्ट्रिक दुकानों में अवैध रिमोटिंग सिस्टम में उपयोग होने वाले उपकरण बेचे जा रहे हैं. इन दुकानों से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता उपकरण खरीद कर अपने मीटर में लगा लेते हैं और मीटरों में इसे इंस्टॉल कर लाइन बाइपास करवाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version