मसौढ़ी. एक हाइवा मालिक ने थाना के केशोचक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास चालक के साथ मारपीट कर नकदी छीन लेने और फिर अपने और एक परिजन के साथ मारपीट कर नकदी, चेन और अंगूठी व मोबाइल छीन लेने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. जहानाबाद जिला के घोसी थाना के खाड़ ग्रामवासी रामाश्रय प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार ने आरोप लगाया कि 25 नवंबर की रात उसका चालक थाना के केशोचक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर हाइवा में तेल भराने गया था. इसी बीच पेट्रोल पंप पर केशोचक निवासी नीतेश कुमार, ललन कुमार और गजेंद्र कुमार व सतीस्थान निवासी सुनील कुमार और तीन-चार अन्य आरोपित वहां आ धमके. आरोपितों ने चालक के साथ गाली गलौज व मारपीट कर हाइवा के केबिन से बीस हजार रुपये निकाल लिया. खबर पाकर जब वे अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपितों ने राॅड से मार उसे और दीपक का सिर फोड़ दिया. और उनके पाकेट से 35 हजार ररुपये, चेन और अंगूठी व एक मोबाइल छीन लिया. बीते सोमवार की रात बालू लदे एक ओवरलोडेड हाइवा ने मसौढी-पालीगंज सड़क मार्ग स्थित थाना के केशोचक के पास केशोचक के सुरेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र चिंटू कुमार को धक्का मार दिया था हादसे में उसकी मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद चालक श्यामनगर के पास हाइवा छोड़ फरार हो गया था. उधर दुर्घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह श्यामनगर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने ग्रामीणों और परिजनों ने बीच सड़क पर शव रख मसौढ़ी-पालीगंज सड़क को करीब पांच घंटे जाम कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है