बाइक लदा कंटेनर के टक्कर से हाइवा चालक की मौत

मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित डुमरी पुल पर सोमवार की दोपहर एक बाइक लदे कंटेनर की विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 12:19 AM

मसौढ़ी. बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के पुनपुन थाना स्थित डुमरी पुल पर सोमवार की दोपहर एक बाइक लदे कंटेनर की विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा एक-दूसरे में घुस गया. इससे हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कंटेनर का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से हाइवा व कंटेनर के अगले हिस्से को काफी मशक्कत के बाद काटकर दोनों चालक को बाहर निकाला. पुलिस ने हाइवा चालक सह जहानाबाद के मखदुमपुर निवासी पप्पू मांझी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया. वहीं जख्मी कंटेनर चालक सह नालंदा के कराय पशुराय निवासी गोविन्द कुमार को गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया. इधर जेसीबी से हाइवा व कंटेनर को काटने के दौरान हाइवा में आग लग गयी जिसे समय रहते अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. जानकारी के अनुसार, राजस्थान नंबर की कंटेनर दर्जनों नयी बाइक लोड कर नौबतपुर की ओर से पटना सिटी की ओर जा रही थी, जबकि बेल्दारीचक की ओर से मिट्टी लोड कर हाइवा नौबतपुर की ओर जा रहा था. डुमरी पुल जो निर्माण कार्य को लेकर एक ही लेन चालू है उसी लेन पर कंटेनर व हाइवा की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतना जबर्दस्त था कि दोनों वाहन के चालक उसी में फंस गये. बाद में आगे के हिस्से को काटकर दोनो वाहन के चालकों को बाहर निकाला गया. जिसमें हाइवा चालक की मौत मौके पर ही हो चुकी थी और कंटेनर का चालक गंभीर रूप से जख्मी था. थानाध्यक्ष सितु कुमारी ने बताया कि जख्मी चालक को बेहतर उपचार के लिए पटना भेज दिया गया है, जबकि हाइवा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version