profilePicture

मुफ्त में चाय नहीं पिलाना पेंट्रीकार के वेंडर को पड़ा महंगा, हिमगिरी एक्सप्रेस में पैसेंजर ने फोड़ा सिर

Bihar News: रविवार की शाम हिमगिरी एक्सप्रेस में चाय को लेकर हुए विवाद में एक पैसेंजर और पेंट्रीकार कर्मचारी के बीच झगड़ा हो गया. पैसेंजर बहादुर राम ने मुफ्त में चाय मांगी, लेकिन मना किए जाने पर उसने पेंट्रीकर्मी बलराम पांडेय का सिर फोड़ दिया.

By Anshuman Parashar | February 3, 2025 7:04 PM
an image

Bihar News: रविवार की शाम हिमगिरी एक्सप्रेस में एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई. ट्रेन के पेंट्रीकार कर्मचारी और एक पैसेंजर के बीच चाय को लेकर विवाद हो गया. बहादुर राम पेंट्रीकार कर्मचारी बलराम पांडेय से चाय मुफ़्त में लेना चाहता था. चाय मांगने पर इनकार मिलने के बाद गुस्से में आकर बहादुर राम ने पेंट्रीकार कर्मचारी का सिर फोड़ दिया। घटना के समय ट्रेन मोर स्टेशन के पास थी.

पैसेंजर ने पेंट्रीकर्मी पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद घायल बलराम पांडेय को बख्तियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बलराम पांडेय, जो कि गाजीपुर (यूपी) के निवासी हैं. उसने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. प्राथमिकी दर्ज करने के पुलिस इस मामले के कार्रवाई में जुट गयी.

ये भी पढ़े: अब हर गांव तक पहुंचेगी पक्की सड़क, बिहार में 25000 किलोमीटर रोड का होगा निर्माण

आरोपी को पुलिस ने मोकामा से किया गिरफ्तार

रेल DSP पूर्वी मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में मोकामा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है. यह घटना रेल यात्रा के दौरान होने वाले हिंसक विवादों को उजागर करती है.

Next Article

Exit mobile version