Bihar Assembly Election 2020 : महागठबंधन में दरार, मांझी ने फिर दिया 7 दिनों का समय

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर एक बार फिर समय दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 6:56 AM

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर एक बार फिर समय दिया है. बीते दिनों 25 जून के बाद को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित नहीं होने पर महागठबंधन में रहने को लेकर फैसला करने वाले निर्णय को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है.

शुक्रवार को हम की कोर कमेटी की बैठक की गयी़ बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह विधान परिषद सदस्य डाॅ संतोष कुमार सुमन के संचालन में हुई. बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को ज्यादा -से -ज्यादा सीटों पर जीत हो, इसकी तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version