हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने मनाया नौवां स्थापना दिवस
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से बुधवार को नौवां स्थापना पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया.
पटना.हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से बुधवार को नौवां स्थापना पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मनाया गया. मौके पर सूचना प्रावैधिकी व लघु सिंचाई मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एक दशक से भी कम समय में बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में संगठन की उपस्थिति बड़ी बात है. गया लोकसभा सीट जीत कर पार्टी पहली बार लोकसभा पहुंची और पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष जीतनराम मांझी केंद्र सरकार में एमएसएमइ मंत्री बने. यह बड़ा मुकाम है, जो हमें गरीबों के लिए और अधिक काम करते रहने के लिए प्रेरित करेगा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधायक ज्योति देवी, भागवत लाल वैश्यन्त्री, राजन सिद्दीकी, साकेत यादव, कमाल परवेज, रामजी सिंह, गीता पासवान, अविनाश कुमार, अनिल रजक, श्रवण कुमार, रवींद्र शास्त्री, आकाश कुमार, नीरज पटेल, रणविजय पासवान, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है