शिविर के लिए हॉकी बिहार की टीम घोषित
दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर इस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए हॉकी बिहार टीम गठन के लिए महिला और पुरुष हॉकी खिलाडियों का ट्रायल संपन्न हुआ. चयन ट्रायल में पूरे बिहार से महिला वर्ग में 59 और पुरुष वर्ग में 63 सहित कुल 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाडियों में से महिला वर्ग में 25 और पुरुष वर्ग में 25 खिलाडी चयन किया गया़
पटना. दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर इस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए हॉकी बिहार टीम गठन के लिए महिला और पुरुष हॉकी खिलाडियों का ट्रायल संपन्न हुआ. चयन ट्रायल में पूरे बिहार से महिला वर्ग में 59 और पुरुष वर्ग में 63 सहित कुल 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाडियों में से महिला वर्ग में 25 और पुरुष वर्ग में 25 खिलाडी चयन किया गया़ दोनों टीम का प्रशिक्षण शिविर एक जुलाई से दुंग दुंग स्टेडियम, बीआरसी दानापुर में होगा़ शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18-18 खिलाडियों का चयन किया जायेगा़ चयनित खिलाड़ी जूनियर इस्ट जोन चैंपियनशिप में बिहार टीम का प्रतिनिधत्व करेंगे. महिला वर्ग का चयन अमर कुमार भारती (एनआइएस), मिनी कुमारी (एनआइएस), तुलसी कुमारी (एनआइएस), नवनीत कौर (एनआइएस) और कृति सिंह ने किया. पुरुष वर्ग का चयन मनोज कुमार (एनआइएस), मो एकबाल अख्तर, भीम कुमार, विकाश कुमार सिंह और नितीश कुमार (एनआइएस) ने किया.
टीम :
महिला वर्ग – पूजा कुमारी, आंचल कुमारी, गुंजा कुमारी, सुकराना प्रवीन, लक्ष्मी कुमारी, अंकिता कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा कुमारी, सुगंध सोनम, काजल कछप, रिमझिम कुमारी, शारदा कुमारी, सोनम कुमारी, नाजिया खातून, आकांशा यादव, बबली कुमारी, फेंसी खातून, रजिना मरांडी, खुशी कुमारी, बिजली कुमारी, रिशु कुमारी, कुमारी संजना भारती, निशु कुमारी, आरती कुमारी. पुरुष वर्ग : रतन कुमार, गोलु कुमार, प्रियांशु, नन्द लाल शाह, रंजन कुमार, आकाश यादव, अमृत टुडू, कुमार प्रिंस पाण्डेय, अंकित कुमार, अमन कुमार, रैकांत कुमार, शानू लामा, प्रिंस कुमार, रविश कुमार, रितिक कुमार, विकाश यादव, आशीष रंजन, सन्नी कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अतित कुमार, सुमित कुमार गोंड, आयुष राज, राजीव कुमार, अतुल आकाश रामेन्द्र, छोटू कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है