Loading election data...

बिहार में इस टैक्स पर अब नहीं मिलेगी कोई छूट, करना होगा पूरी राशि का भुगतान…

पटना : होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले को बुधवार से पांच फीसदी की छूट नहीं मिलेगी. सरकार ने होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों के लिए 30 जून तक टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी छूट देने की घोषणा कर रखी थी. जून माह में 57,444 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इससे निगम को 16 करोड़, 97 लाख, 47,211 रुपये प्राप्त हुए. जून माह में सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल से लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इस अंचल से 13,980 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किये. इससे चार करोड़, नौ लाख, 40,838 प्राप्त हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 6:49 AM

पटना : होल्डिंग टैक्स जमा करने वाले को बुधवार से पांच फीसदी की छूट नहीं मिलेगी. सरकार ने होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों के लिए 30 जून तक टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी छूट देने की घोषणा कर रखी थी. जून माह में 57,444 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इससे निगम को 16 करोड़, 97 लाख, 47,211 रुपये प्राप्त हुए. जून माह में सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल से लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किया. इस अंचल से 13,980 लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा किये. इससे चार करोड़, नौ लाख, 40,838 प्राप्त हुआ.

Also Read: विमान सेवा में बड़ा बदलाव, पटना से इन जगहों के लिए अब नहीं मिलेगी कोई सीधी फ्लाइट…
नूतन राजधानी अंचल से 11283 लोगों ने टैक्स जमा किये

जबकि,नूतन राजधानी अंचल से 11283 लोगों ने टैक्स जमा किये. इससे तीन करोड़, 88 लाख, 52,267 रुपये निगम के खाता में जमा हुआ. कंकड़बाग अंचल में 9901 लोगों से तीन करोड़, 33 लाख, 99,508 टैक्स जमा हुआ. बांकीपुर अंचल में 9550 लोगों से तीन करोड़, दो लाख, 34,299 जमा हुआ.

अजीमाबाद अंचल में…

अजीमाबाद अंचल में 2503 होल्डिंग टैक्स से एक करोड़, 60 लाख, 71,199 व पटना सिटी अंचल में 4228 लोगों ने जमा किया. इससे निगम के खाते में एक करोड़ दो लाख, 42,100 जमा हुआ. निगम में होल्डिंग टैक्स वसूलने का काम स्परो एजेंसी के द्वारा होता है. इसमें एजेंसी के प्रतिनिधि घर-घर जाकर भी होल्डिंग टैक्स लेते हैं. वहीं, निगम मुख्यालय में काउंटर पर भी होल्डिंग टैक्स जमा होता है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version