प्रतिनिधि, मसौढ़ी
नप के सभागार में बुधवार को पार्षदों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की. इस मौके पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गये. शुरूआत पिछली सामान्य बैठक की संपुष्टि के साथ की गयी. आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक में पूर्व के वर्षों की तरह तैयारी करने व झंडोत्तोलन के अलावा साफ सफाई को लेकर चर्चा की गयी. वहीं परिषद के आंतरिक राजस्व में वृद्धि के तहत नगर के वैसे मकान जो होल्डिंग टैक्स अदा नहीं कर रहे है, उन्हें चिन्हित कर होल्डिंग टैक्स वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए फ्रेंचाइजी के माध्यम से डिजिटल भुगतान कि सुविधा प्रदान करने के निर्णय से सदस्यों को अवगत कराया गया. नगर के मणिचक, बरनी, श्रीरामजानकी मंदिर व भदौरा तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं पूर्वी और पश्चिमी पडावों, डाकबंगला व अनुमंडल चौराहा पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया. नप की कच्ची गली, नाली व संरचनाओं का पक्कीकरण, शेष बचे पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने और मुख्य सड़क पर तिरंगा स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला लिया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद चंद्रकांत कुमार, पार्षद शंभू सिंह, उज्जवल कुमार, आनंद शेखर, विरेन कुमार उर्फ वीरू, देव कुमार आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है