Bihar: लालू यादव के घर इस बार नहीं मनेगी होली, कुर्ता फाड़ का नहीं दिखेगा नजारा, बोलीं राबड़ी देवी…
राबड़ी आवास में इस बार होली नहीं मनायी जा रही है. लालू परिवार में इस बार त्योहार की रौनक देखने को नहीं मिलेगी. राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है.
लालू यादव का परिवार इस बार होली नहीं मना रहा है. आरजेडी सुप्रीमो की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बात की जानकारी दी है. राबड़ी आवास में इस साल होली में रंग और गुलाल की रौनक नहीं दिखेगी. राबड़ी देवी ने पूरे बिहार को अपना परिवार बताया और सभी को शांति और भाईचारा के साथ होली मनाने का संदेश दिया.
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के केस में सजा का एलान हुआ है. बिगड़ी सेहत के बाद लालू यादव को जेल होने से राबड़ी परिवार की मुश्किलें अभी बढ़ी हुई हैं. वहीं तेजस्वी यादव होली के पहले अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जा चुके हैं. दूसरी तरफ पिछले दिनों लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गयी. होली की बात करें या फिर छठ की, लालू यादव के घर में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती रही है, जो इस बार नहीं दिखेगी.
राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरा. इधर सुर्खियों में रही फिल्म द कश्मीर फाइल को जब बिहार सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया तो राबड़ी देवी ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी. राबड़ी देवी ने कहा कि इससे जनता को कोई फायदा नहीं होगा और लोग फ़िल्म नहीं देखेंगे.
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की सेहत काफी बिगड़ी हुई है. वहीं चारा घोटाला के एक मामले में राजद सुप्रीमो को सजा हुई है. उधर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चारा घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में लालू प्रसाद यादव सहित 75 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी है. लालू यादव के खिलाफ दो केस दर्ज किया जा चुका है.
Published By: Thakur Shaktilochan