भीषण गर्मी को लेकर पटना और गया के स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां, डीएम ने जारी किया आदेश

बिहार में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए गया और पटना जिले के सभी स्कूलों में दो दिन तक छुट्टी बढ़ा दी गई है. अब 20 जून को स्कूल खुलेंगे

By Anand Shekhar | June 18, 2024 8:28 AM

Bihar School Holiday: पटना सहित बिहार के अधिकांश जिलों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. बीते 15 दिनों से लगातार कड़ी धूप का असर जारी है. तापमान में थोड़ी भी कमी नहीं आ रही है. दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रह रहा है. जिस कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इसी भीषण गर्मी को देखते हुए पटना और गया जिले के स्कूलों में दो दिन छुट्टी बढ़ाई गई है. इससे संबंधित आदेश दोनों जिलों के डीएम द्वारा जारी कर दिए गए हैं. जिसेक अनुसार 18 और 19 जून को जिले में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

18 और 19 जून को छुट्टी

पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी और लू की स्थिति है. जिसका छात्र-छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में 18 जून से 19 जून 2024 तक पटना के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, इस अवधि में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय/कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का सम्पादन करेंगे.

गया में भी बंद रहेंगे स्कूल

इधर, गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 18 जून से 19 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. साथ ही सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी उक्त अवधि तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी गया ने जिलेवासियों से भीषण गर्मी को लेकर आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करने की अपील की है.

Also Read: औरंगाबाद श्रेया हत्याकांड: मौत के चार दिन बाद भी प्रदर्शन जारी, आगजनी कर NH19 किया जाम

Next Article

Exit mobile version