25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sand: बिहार में बालू की होगी होम डिलीवरी, इस दिन से शुरू हो सकती है बिक्री

Bihar Sand: बिहार में बालू माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने नया मॉडल तैयार किया है. जिसके तहत अब राज्य में बालू मित्र वेबसाइट के माध्यम से बालू की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जाएगी. यह बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है.

Bihar Sand: बिहार में 16 अक्टूबर से करीब 236 घाटों से बालू खनन और बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू की बिक्री शुरू होने की संभावना है. खान एवं भूतत्व विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन बंद है. 15 जून को बालू खनन बंद होने के पहले तक राज्य में करीब 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था. ऐसे में 16 अक्टूबर से बालू खनन शुरू होने पर करीब 55 फीसदी घाटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी.

बिहार में हैं 891 बालू घाट

सूत्रों के अनुसार राज्य में कुल 891 बालू घाट हैं. इनमें 488 पीला और 403 सफेद बालू के घाट हैं. इसमें से 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. अन्य घाटों की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय मंजूरी प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार का मकसद अधिक से अधिक घाटों से बालू का खनन शुरू करना है. इससे आम लोगों को निर्माण कार्य के लिए कम समय में उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही राज्य सरकार को राजस्व में भी बढ़ोतरी हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में पुल निर्माण पर सियासत तेज, जेडीयू का दावा- सीएम नीतीश ने बनवाए 1874 पुल

बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों की पहचान की हुई व्यवस्था

बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के चारों तरफ लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी पेंट करना होगा. उस पर सफेद रंग से छह इंच चौड़े फांट साइज के शब्दों में खनन वाहन निबंधन संख्या और निबंधन साफ्ट की निबंधन संख्या लिखनी होगी. इससे खनिज लदे वाहनों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा और अवैध तरीके से खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में गंगा दिखा रही रौद्र रूप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें