आंबेडकर के अपमान पर गृह मंत्री इस्तीफा दें : अखिलेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया.
संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही गृहमंत्री का पुतला भी फूंका. कांग्रेस नेताओं का आरोप लगाया कि राज्यसभा में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बारे में गृह मंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. पार्टी नेताओं ने पटना के आयकर गोलंबर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दोपहर तीन बजे पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता- कार्यकर्ता आयकर गोलंबर पहुंचे. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया . उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अपमान जनक टिप्पणी करनेवाले गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत माफी मांगना चाहिए. पीएम मोदी तुरंत अमित शाह को गृह मंत्री के पद से हटाना चाहिए. विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक दल के नेता डाॅ शकील अहमद खान, श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश कमार सिन्हा, कौकब कादरी, कृपानाथ पाठक, अफाक आलम, अजीत शर्मा, डॉ समीर कुमार सिंह, राजेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है