पटना के गांधी मैदान में आयोजित बागवानी महोत्सव में कृषि मंत्री ने की घोषणा, सूर्यमुखी, सहजन, सरसों व लीची से बनेगा शहद

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में शहद उत्पादन एवं प्रोत्साहन नीति कृषि विभाग शीघ्र लायेगा. खासकर भूमिहीन किसानों को शहद उत्पादन से जोड़ने को लेकर नीति बनायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:11 AM

संवाददाता, पटना कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में शहद उत्पादन एवं प्रोत्साहन नीति कृषि विभाग शीघ्र लायेगा. खासकर भूमिहीन किसानों को शहद उत्पादन से जोड़ने को लेकर नीति बनायी जायेगी. भूमिहीन किसान मधुमक्खीपालन कर खुद को सशक्त बनायेंगे. सूर्यमुखी, सहजन, सरसों, लीची और फलों- फूलों से शहद का उत्पादन करने की नीति बनेगी. वे शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि बिहार में कुल 13.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी फसलों की खेती की जाती है. इसमें करीब 286.45 लाख टन फल, फूल, सब्जी आदि का उत्पादन होता है. वर्ष 2025 में बागवानी का लक्ष्य बढ़ाकर 18 लाख हेक्टेयर एवं 2026 में इसे बढ़ाकर 20 लाख हेक्टेयर पर ले जाने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. बिहार में अब एक्जोटिक फल, ड्रैगन फ्रूट्स, स्ट्रॉबेरी आदि की खेती हो रही है. किसानों को नयी तकनीक की जानकारी दी जा रही: सचिव : विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बागवानी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी उपकरण से रूबरू कराना महोत्सव का उद्देश्य है. मौके पर कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य बीज निगम डॉ आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची राजकुमारी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version