Loading election data...

बिहार में प्रेम विवाह के लिए गायब हुई युवती का मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका

बिहार के पटना जिले के बाढ़ इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक युवती का शव बरामद किया गया है. उसकी गला रेत कर हत्या की गयी है. युवती प्रेम प्रसंग में घर से एक साल पहले भाग गयी थी.

By Ashish Jha | March 17, 2024 9:41 AM

बाढ़. बिहार के पटना जिले में एक हत्या की वारदात हुई है. एक वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग में घर से गायब हुई युवती की बेदर्दी से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शव को पुलिस ने बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरारी गांव के सिरादी खंधा के पैन के पानी में मिला है. ऑनर किलिंग की चर्चा भी है. हत्या को लेकर लड़की और आरोपित लड़के के परिजनों पर शक की सुई घूम रही है.जानकारी के अनुसार, भदौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माया बीघा गांव निवासी विजय शर्मा की पुत्री बोधि कुमारी (20 वर्ष ) एक वर्ष पहले गांव से प्रेम प्रसंग में घर से भाग गयी थी. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की और बाद में उन्होंने उसकी खोज खबर लेना छोड़ दिया. भदौर थाने में इसकी सूचना भी दर्ज नहीं करायी गयी.

गर्दन रेता हुआ शव बरामद

इसी दौरान शनिवार की सुबह बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी ख॔धा में उसका शव मिला. युवती की पहचान उसके ननिहाल के परिजनों ने की. युवती को तेज हथियार से गर्दन रेत कर मौत के घाट उतारा गया है. इसके बाद शव को शुक्रवार की रात वाहन में लादकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह में ग्रामीण ने शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद छानबीन शुरू कर दी. शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.

फोटो वायरल होने के बाद हुई पहचान

सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल होने के बाद उसकी पहचान एकडंगा गांव निवासी द्वारा की गयी. युवती के मामा ने शव की पहचान करने के बाद पुलिस को उसके संबंध में जानकारी दी. युवती के माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. जबकि लड़के के परिजन भी दिल्ली में ही काम कर रहे हैं. लड़की के गायब होने के बाद परिजनों ने खोजबीन की थी, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका था.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पंचायत कराने के बाद कुछ दिन पूर्व लड़की को उसके परिजनों को लड़के के परिजनों द्वारा सौंपे जाने की सूचना मिली है. पुलिस इसकी पुष्टि करने में लगी हुई है. हालांकि इस मामले को ऑनर किलिंग के रूप में भी आशंका जतायी जा रही है. बेलछी थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है. पंचायती कराने की भी जानकारी मिली है. फिलहाल हत्या के कारणों और उसमें शामिल आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है . परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version