कैंपस : इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

राजभवन द्वारा आयोजित इंटर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के प्रभात कुमार व अन्य प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:04 PM

संवाददाता, पटना

राजभवन द्वारा आयोजित इंटर विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के प्रभात कुमार व अन्य प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया. शुक्रवार को कुलपति कार्यालय में प्रभात कुमार को सम्मानित करते हुए शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. राजभवन पटना में 21 जून को बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. उक्त प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र प्रभात कुमार (पटना कॉलेज), नेहा कुमारी (मगध महिला कॉलेज), नेहा कुमारी (पटना कॉलेज), सेजल राज (वाणिज्य महाविद्यालय) ने भाग लिया था. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को कुलपति ने सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं. मौके पर पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक प्रो सुहेली मेहता, पटना विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड के अध्यक्ष डॉ चौधरी शर्फउद्दीन व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ दीप नारायण कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version