खिलाड़ियों और खेल प्रशासकों का सम्मान आज

खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को ज्ञान भवन में खेल दिवस के मौके पर विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान होगा. साथ में खेल प्रशासक भी सम्मानित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 1:13 AM
an image

पटना. खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को ज्ञान भवन में खेल दिवस के मौके पर विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मान होगा. साथ खेल प्रशासक भी सम्मानित होंगे. खेल सम्मान के लिए पटना के जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश सहित चार जिला खेल पदाधिकारियों को श्रेष्ठ खेल प्रशासक के रूप में सम्मान देने लिए चयन किया गया है. इस मौके पर खिलाड़ी, कोच, प्रशासक समेत कुल 644 लाेगों को सम्मानित किया जायेगा. इनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के 30, राष्ट्रीय स्तर के 585, कोच 21, जिला खेल पदाधिकारी चार, खेल संघ चार शामिल हैं. कुल 7,47,42, 555 रुपये की पुरस्कार राशि बांटी जायेगी.

ओलिंपिक कांंस्य पदक विजेता श्रीजेश विशिष्ट अतिथि :

ज्ञान भवन में होने वाले खेल समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश मौजूद रहेंगे. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version