दानापुर में उद्घाटन की बाट जोह रहा दियारा का नवनिर्मित अस्पताल भवन

प्रखंड के दियारा के कासीमचक पंचायत के बिशुनपुर गांव में करीब एक करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित अस्पताल भवन लगभग एक साल से बन कर तैयार है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:02 AM

दानापुर. प्रखंड के दियारा के कासीमचक पंचायत के बिशुनपुर गांव में करीब एक करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित अस्पताल भवन लगभग एक साल से बन कर तैयार है. लेकिन इस अस्पताल का उद्घाटन करने में विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. नतीजन दियारा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है. मरीज दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल व पीएमसीएच इलाज के लिए जाने को विवश हैं.

अस्पताल भवन का उद्घाटन नहीं होने से दियारा की छह पंचायतों के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. दियारा के लोगों ने बताया कि इसका उद्घाटन नहीं होने से लोगों को सुविधा नहीं मिल रही है. इससे लोगों में निराशा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुपमा ने बताया कि अस्पताल निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा अब तक बीएमएसआइसीएल को हैंडओवर नहीं किया गया है. बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि नवनिर्मित अस्पताल भवन को जल्द चालू करने के लिए डीएम, सिविल सर्जन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है और अस्पताल को जल्द चालू करने के लिए उचित पहल करने के लिए अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version