Loading election data...

Patna : अस्पताल संचालक ने स्टाफ काे फंसाने के लिए खुद पर चलवायी थी गोली, एक गिरफ्तार

मुन्नाचक स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने अपने पुराने स्टाफ फंसाने के लिए 16 सितंबर को खुद पर गोली चलवायी थी़ पुलिस ने गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है़

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:49 AM

संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाने के मुन्नाचक स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक व मेडिकल उपकरण के काराेबारी कुमार अभिजीत को गोली मारने के मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया़ अभिजीत ने अपने पुराने स्टाफ गौरव कुमार काे फंसाने के लिए 16 सितंबर को खुद पर गोली चलवायी थी, जिसमें वह जख्मी हो गये थे. घटना के बाद अभिजीत ने अपने निजी चालक विवेक मिश्रा, अंशु, गाैरव व उज्ज्वल काे आरोपित बनाया था. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान किया और विवेक के दाेस्त कृष्णकांत चाैधरी उर्फ दीपक चाैधरी काे गिरफ्तार कर लिया. इसने ही अभिजीत को गोली मारी थी. उसके पास से घटना में इस्तेमाल एक पिस्टल, दो कारतूस, एक स्कूटी और दाे माेबाइल बरामद किये गये हैं. दीपक अगमकुआं थाने की बहादुरपुर हाउसिंग काॅलाेनी के जनता फ्लैट में रहता है. इस मामले में अभिजीत की भी गिरफ्तारी होगी. फिलहाल पुलिस की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस को चालक विवेक चाैधरी की भी तलाश है. वह फरार है.

अश्लील वीडियो दिखा कर स्टाफ गौरव कर रहा था ब्लैकमेल :

सिटी एसपी पूर्वी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभिजीत के अस्पताल में गाैरव काम करता था. उसने अभिजीत का एक अश्लील वीडियाे बना लिया था. उसे वह दिखा कर अभिजीत काे ब्लैकमेल कर रहा था. इसके बाद अभिजीत ने अपने चालक विवेक से मिलकर खुद को गोली मरवाने की साजिश रची. साथ ही अंशु, गौरव व उज्ज्वल को जेल भेजने की भी जानकारी विवेक को दी. हालांकि, गोली लगने के बाद अभिजीत ने विवेक को भी आरोपित बना दिया, क्योंकि उसके पास भी कुछ राज था. विवेक ने दीपक से बात की तो उसने कुछ पैसे लेकर काम करने को तैयार हो गया. इसके बाद विवेक ने दीपक को हथियार उपलब्ध करा दिया. 16 सितंबर की रात काे विवेक ने दीपक को अस्पताल में लाया और विवाद दिखाने के लिए वहां तोड़फोड़ की. उसके बाद अभिजीत के इशारा करने पर दीपक ने सीने के ऊपर सटाकर गाेली मार दी. अभिजीत को इस बात की जानकारी थी कि सीने के ऊपर गोली मारने से जान नहीं जायेगी. घटना को अंजाम देने के बाद दीपक व विवेक वहां से निकल गये. सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में अभिजीत की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version