23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े अस्पताल संचालक को सिर में मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने अस्पताल संचालक को सिर में होली मारकर घायल कर दिया. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हो

Bihar News : राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. रविवार को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के मछली मार्केट इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक हॉस्पिटल संचालक पर सरेआम फायरिंग की. इस फायरिंग में अस्पताल संचालक के सिर में गोली लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

जानकारी के मुताबिक अस्पताल संचालक गुड्डु कुमार पर बाइक सवार दो अपराधियों ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने अस्पताल के पास मौजूद थे. अपराधियों ने उन पर इतनी गोलियां चलाईं कि वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल संचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में अपराधी अस्पताल संचालक को गोली मारकर भागते नजर आ रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गयी है.

आपसी रंजिश का मामला

पुलिस की शुरुआती जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अस्पताल संचालक का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. पुलिस ने मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

Also Read: पटना में गंगा नदी में पलटी नाव, दर्जन भर लोग थे सवार, लापता लोगों की तलाश जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें