सारा नामांकन होने के बाद ही हॉस्टल की सूची होगी जारी

महिला कॉलेजों में नये सत्र की शुरुआत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 8:02 PM

संवाददाता,पटना महिला कॉलेजों में नये सत्र की शुरुआत हो गयी है. वहीं जिन छात्राओं ने हॉस्टल के लिए आवेदन किया था उन्हें अभी तक हॉस्टल नहीं मिल पाया है. सिर्फ पटना वीमेंस कॉलेज में छात्राएं हॉस्टल में शिफ्ट हो गयी हैं. मगध महिला कॉलेज की वेबसाइट पर नोटिस जारी हुआ था जिसमें 2 जुलाई को हॉस्टल लिस्ट जारी करनी थी. जब इसके बारे में कॉलेज प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लिस्ट तैयार थी, लेकिन इसी बीच पीयू से कुछ और छात्राओं की लिस्ट भेजी गयी. ऐसे में फिर से लिस्ट तैयार की जा रही है. जेडी वीमेंस कॉलेज में भी छात्राओं ने हॉस्टल के लिए आवेदन किया था. हॉस्टल इंचार्ज डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि कॉलेज की ओर से 35 छात्राओं की लिस्ट तैयार हो गयी है जो अगले हफ्ते जारी की जायेगी. वहीं श्रीअरविंद महिला कॉलेज में हॉस्टल की इंचार्ज डॉ सपना बरुआ ने बताया कि कुछ छात्राओं ने आवेदन तो दिया लेकिन हॉस्टल नामांकन के लिए नहीं पहुंची है. वहीं पीपीयू में अभी भी नामांकन लिया जा रहा तो अभी और आवेदन आने की उम्मीद है. नामांकन समाप्त होने के बाद ही हॉस्टल की लिस्ट जारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version