परेशानी : पटना जंक्शन पर टोंटी से निकल रहा गर्म पानी
पटना. पटना जंक्शन पर गर्मी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को गर्म पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ रही है.
पटना. पटना जंक्शन पर गर्मी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को गर्म पानी पीकर प्यास बुझानी पड़ रही है. खासकर प्लेटफार्म नंबर एक को छोड़ बाकी चार, छह और सात पर लगे पानी की टोटियों से गर्म पानी निकल रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म पर करीब छह पीने के पानी की पानी की टंकी है. कई टंकी में एक-एक टोंटी बंद पड़ी है. पानी गर्म आने की वजह से प्लेटफॉर्म के खान-पान स्टॉल से पानी की बोतल खरीद कर पीना पड़ रहा है. इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगे कुछ पंखे भी नहीं चल रहे. इस कारण स्टेशन पर आने वाले यात्री गर्मी से परेशान हो रहे हैं. ट्रेनों की एसी बोगियों में कूलिंग ठप, पंखे भी नहीं कर रहे काम पटना. बढ़ती गर्मी के बीच यात्री लगातार एसी की कूलिंग कम होने की शिकायत कर रहे हैं. इसी क्रम में हावड़ा से पंजाब जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस में कम कूलिंग के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन जैसे ही जंक्शन पहुंची यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों को की. हालांकि मौके पर पहुंच टीम ने मामले को ठीक किया. वहीं जानकारों की मानें तो इस तरह की समस्या बीते 15 दिन से रोजाना देखने को मिल रही है. पटना से गया जाने वाली मेमू सवारी गाड़ी की कुछ जनरल बोगियों के कई पंखे नहीं चले. इसकी शिकायत होने पर रेलवे के विद्युत अनुभाग के कर्मचारियों ने ठीक किया. यही स्थिति कुंभ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में भी देखने को मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है