Patna : होटल अग्निकांड: साली के बाद जीजा ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई आठ

पटना जंक्शन गोलंबर के पास स्थित पाल व अमृत होटल में 25 अप्रैल को लगी आग में झुलसे रीतेश कुमार की मंगलवार को मौत हो गयी. दो दिन पूर्व उसकी साली चंद्रकला कुमारी ने दम तोड़ दिया था. इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या आठ हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 7:23 PM

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन गोलंबर के पास स्थित पाल व अमृत होटल में 25 अप्रैल को लगी आग में झुलसे 23 वर्षीय युवक रीतेश कुमार की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. रीतेश रोहतास जिले के चौखंडा चितौली का रहने वाला था. आग के कारण रीतेश 90 फीसदी जल गया था और उसकी हालत खराब थी. इसके पूर्व रविवार को कैमूर के रामगढ़ स्थित पुरुषोत्तमपुर की रहने वाली उसकी साली चंद्रकला कुमारी ने दम तोड़ दिया था. चंद्रकला डीएलएड की परीक्षा देने पटना आयी थी. इसी बीच वहां आग लगने के कारण सिलिंडर ब्लास्ट कर गया था. इसमें चंद्रकला और रीतेश 90 फीसदी से अधिक झुलस गये थे. मंगलवार को आरा निवासी आदित्य पटेल व सासाराम निवासी पूनम देवी को इलाज के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद रितेश के शव को परिजनों को सौंप दिया है.

दोनों होटल मालिकों को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी

पाल होटल व अमृत होटल मालिक के खिलाफ में कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन, दोनों ही भूमिगत हो चुके हैं और मोबाइल फोन स्विच ऑफ है. परिजन उसके संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. मालूम हो कि बीते गुरुवार को पटना जंक्शन से 50 मीटर दूर पाल होटल में अचानक आग लग गयी थी. हादसे में मां-बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई थी. मंगलवार को युवक की मौत के बाद अब मृतकों का आंकड़ा आठ हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version