होटल उद्योग से जुड़े कर्मियों को बोधगया और हाजीपुर में मिलेगी टेनिंग

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बोधगया और हाजीपुर से किया गया समझौता

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:00 AM

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट बोधगया और हाजीपुर से किया गया समझौता संवाददाता,पटना बिहार आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर सुखद अनुभूति हो, उन्हें होटलों में रहने के दौरान बेहतर आतिथ्य और सेवा भाव प्राप्त हो, इसके लिए पर्यटन विभाग ने राज्य के होटल उद्योग से जुड़े कर्मचारियों और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.गुुरुवार को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आइएचएम) बोधगया और हाजीपुर के शासी निकाय के पदाधिकारियों के साथ पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.आइएचएम बोधगया और हाजीपुर में राज्य के होटल व्यवसाय से जुड़े कर्मचारियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में होटल कर्मचारियों के बीच आतिथ्य भाव विकसित हो,उनमें पर्यटकों के लिए सेवा भाव का आत्मबोध हो.सबसे पहले गया और बोधगया के होटल कर्मियों को प्रशिक्षण देने से इस सत्र की शुरुआत की जायेगी. पर्यटन सचिव ने प्रशिक्षण को लेकर पर्यटन निदेशक विनय कुमार निर्देश देते हुए कहा है कि वे यथाशीघ्र गया व बोधगया के होटल व्यवसायियों से जुड़े कर्मचारियों की सूची लेकर आइएचएम बोधगया में प्रशिक्षण की शुरुआत कराएं. बैठक में बीएसटीडीसी के एमडी नंद किशोर, निदेशक विनय कुमार राय, आइएचएम बोधगया के प्राचार्य धीमन बनर्जी, आइएचएम हाजीपुर के प्राचार्य पुलक मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version