11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के होटल कौटिल्य विहार में अब मिलेंगी 4 स्टार लेवल की सुविधाएं, जानिए पर्यटकों के लिए कब से खुलेगा…

पटना के होटल कौटिल्य विहार में अब फोर स्टार लेवल की सुविधा मिलने वाली है. पर्यटकों के लिए जानिए कब से यह खुलेगा..

सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित आर ब्लाक स्थित होटल कौटिल्य विहार जीर्णोद्धार के बाद अक्तूबर के अंत तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसमें ठहरने वाले पर्यटकों को फोर स्टार स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. नौ करोड़ से अधिक लगात से किया जा रहा जीर्णोद्धार कार्य नौ माह में पूरा होना था, लेकिन एक साल बाद भी यह पूरा नहीं हो सका है. सूत्रों के अनुसार इसका मुख्य कारण एक साल के अंदर डिजाइन में चार बार बदलाव होना है. 

होटल में अब 63 एसी रूम होंगे

मिली जानकारी के अनुसार होटल में कुल 63 एसी रूम होंगे. इनमें पहली मंजिल पर सूट और पहली और दूसरी मंजिल पर दो डीलक्स रूम होंगे. इसके अलावा रेस्टूरेंट, मीटिंग हॉल, बैंक्वेट हॉल के साथ शानदार और आधुनिक तकनीक से रिसेप्शन काउंटर लैस होगा. मिली जानकारी के अनुसार तीन माह तक जीर्णोद्धार के साथ इंटीरियर का काम पूरा हो जायेगा और अक्तूबर के अंत तक कौटिल्य विहार पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. अधिकारियों की मानें, तो इंटीरियर के काम के कारण देरी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के कारपेंटर, ओडिशा के प्लंबर और बिहार के कारीगर सिविल का काम कर रहे है. इंटीरियर का काम ऑरेंज इंटीरियर और सिविल का काम आलोक कंस्ट्रशन कंपनी को दिया गया है.

ALSO READ: राजगीर-कोडरमा रेल रूट पर सफर होगा बेहद दिलचस्प, सुरंग-पहाड़ों और घने जंगलों के बीच से गुजरेगी ट्रेन

पहले 23 कमरों में चलता था होटल

होटल कौटिल्य विहार का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था. कमरों में सीलन हो गया था. साथ ही रेस्टूरेंट भी बंद हो गया था. इसके कारण यहां पर्यटन नहीं आ रहे थे. इसमें कुल 40 कमरे थे. इनमें 23 कमरे होटल के लिए और शेष कमरों में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का कार्यालय संचालित होता था. 17 कमरे एसी और छह कमरे नॉन एसी थे. इसके अलावा एक सूट था. साथ ही पहली और दूसरी मंजिल पर 22 बेड की डोरमेटरी थी. रेस्टूरेंट और मीटिंग हॉल थे. फिलवक्त पर्यटन निगम का कार्यालय दारोगा पथ स्थित सिख हेरिटेज में चल रहा है.

हर प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशाेर ने कहा कि जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है. इंटीरियर का काम चल रहा है. समय पर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. मार्केट के अनुसार पर्यटकों को यहां हर प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी, जो फोर स्टार के स्तर का होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें