Patna : फोर स्टार स्तर का होगा होटल कौटिल्य विहार, अक्तूबर में पर्यटकों के लिए खुलेगा

आर ब्लाक स्थित होटल कौटिल्य विहार जीर्णोद्धार के बाद अक्तूबर में पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसमें अब फोर स्टार स्तर की सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. जीर्णोद्धार कार्य में डिजाइन में चार बार बदलाव के कारण देरी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 2:02 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित आर ब्लाक स्थित होटल कौटिल्य विहार जीर्णोद्धार के बाद अक्तूबर के अंत तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. इसमें ठहरने वाले पर्यटकों को फोर स्टार स्तर की सुविधाएं मिलेंगी. नौ करोड़ से अधिक लगात से किया जा रहा जीर्णोद्धार कार्य नौ माह में पूरा होना था, लेकिन एक साल बाद भी यह पूरा नहीं हो सका है. सूत्रों के अनुसार इसका मुख्य कारण एक साल के अंदर डिजाइन में चार बार बदलाव होना है.

अब 63 एसी रूम होंगे

मिली जानकारी के अनुसार होटल में कुल 63 एसी रूम होंगे. इनमें पहली मंजिल पर सूट और पहली और दूसरी मंजिल पर दो डीलक्स रूम होंगे. इसके अलावा रेस्टूरेंट, मीटिंग हॉल, बैंक्वेट हॉल के साथ शानदार और आधुनिक तकनीक से रिसेप्शन काउंटर लैस होगा. मिली जानकारी के अनुसार तीन माह तक जीर्णोद्धार के साथ इंटीरियर का काम पूरा हो जायेगा और अक्तूबर के अंत तक कौटिल्य विहार पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. अधिकारियों की मानें, तो इंटीरियर के काम के कारण देरी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के कारपेंटर, ओडिशा के प्लंबर और बिहार के कारीगर सिविल का काम कर रहे है. इंटीरियर का काम ऑरेंज इंटीरियर और सिविल का काम आलोक कंस्ट्रशन कंपनी को दिया गया है.

पहले 23 कमरों में चलता था होटल

होटल कौटिल्य विहार का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका था. कमरों में सीलन हो गया था. साथ ही रेस्टूरेंट भी बंद हो गया था. इसके कारण यहां पर्यटन नहीं आ रहे थे. इसमें कुल 40 कमरे थे. इनमें 23 कमरे होटल के लिए और शेष कमरों में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का कार्यालय संचालित होता था. 17 कमरे एसी और छह कमरे नॉन एसी थे. इसके अलावा एक सूट था. साथ ही पहली और दूसरी मंजिल पर 22 बेड की डोरमेटरी थी. रेस्टूरेंट और मीटिंग हॉल थे. फिलवक्त पर्यटन निगम का कार्यायल दारोगा पथ स्थित सिख हेरिटेज में चल रहा है.

हर प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशाेर ने कहा कि जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है. इंटीरियर का काम चल रहा है. समय पर इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जायेगा. मार्केट के अनुसार पर्यटकों को यहां हर प्रकार की आधुनिक सुविधा मिलेगी, जो फोर स्टार के स्तर का होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version