पटना के शास्त्रीनगर थाने के पटेल नगर निवासी व होटल संचालक के सेक्सटॉर्शन का शिकार बनने का मामला सामने आया है. होटल संचालक ने समाज में बदनामी के डर से साइबर बदमाशों के खाते में 1.45 लाख रुपये डाल दिये. लेकिन, उनकी मांग लगातार बढ़ती गयी, तो उसने दोस्तों से अपनी पीड़ा शेयर की. इसके बाद दोस्तों के सलाह से शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. साइबर बदमाश लगातार एक माह से उसे परेशान कर रकम की ठगी कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, साइबर बदमाशों ने होटल संचालक को गिफ्ट वाउचर भेजा और साथ में मोबाईल पर एक नंबर भी भेज दिया. होटल संचालक ने गिफ्ट वाउचर के चक्कर में दिये गये नंबर पर कॉल कर दिया, तो एक लड़की ने रिसीव किया. लड़की ने गिफ्ट वाउचर को लेकर बात करना शुरू कर दिया और होटल संचालक को प्रेम जाल में फंसाने लगी. इसी बीच लड़की ने वीडियो कॉल किया, तो युवक ने रिसीव कर लिया. लड़की नग्न थी और उसी अंदाज में वह कुछ देर तक होटल संचालक से बात करती रही. लेकिन, इसी बीच फोन कट गया.
फोन काटने के बाद होटल संचालक के वाट्सएप पर कुछ अश्लील स्क्रीनशॉट आये. अब लड़की के बजाय एक युवक ने फोन किया और उसके स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. होटल संचालक डर गये और फिर साइबर बदमाशों की मांग पर उसके खाते पर 45 हजार रुपये भेज दिये. इसके बाद फिर उन्होंने उसके खाते में करीब एक लाख रुपये डाल दिये.
Also Read: जामताड़ा की राह पर नवादा, पढ़ाई से ज्यादा साइबर क्राइम में युवाओं की दिलचस्पी, नहीं थम रही घटनाएं
एक लाख 45 हजार रुपये मिलने के बाद भी साइबर बदमाश होटल संचालक को फोन कर धमकी देते रहे. इसके बाद साइबर बदमाशों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर भी फोन किया और बताया कि उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला यहां तक बढ़ गया, तो उन्होंने दोस्तों से सारी कहानी शेयर की और दोस्त की सलाह पर उन्होंने शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज किया.