लिंक पर क्लिक और लाखों की ठगी, पटना में होटल रेटिंग बना साइबर अपराध का नया जरिया

Patna Cyber Crime: पटना में साइबर अपराधियों ने होटल रेटिंग के नाम पर ठगी का नया तरीका अपनाया है. लोगों को होटलों की रेटिंग देकर लाखों रुपये कमाने का झांसा दिया जाता है. शुरुआत में थोड़ी रकम देकर विश्वास जीता जाता है, लेकिन बाद में खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं. हाल के मामलों ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है.

By Anshuman Parashar | January 23, 2025 6:30 PM

Patna Cyber Crime: पटना में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. अब ये ठग होटल रेटिंग के बहाने लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनके खातों से लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. हाल ही में दो मामलों में 9 लाख रुपये से अधिक की ठगी हुई है. इस नए तरीके में ठग पहले पीड़ित को अंजान नंबर से मैसेज या कॉल करते हैं और उन्हें एक लिंक भेजते हैं. लिंक पर क्लिक करने पर व्यक्ति को यह बताया जाता है कि अगर वह होटलों की रेटिंग देगा, तो उसे हर रेटिंग पर पैसे मिलेंगे.

कैसे शिकार होते हैं लोग?

फुलवारी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद नफीस आलम को एक अंजान नंबर से लगातार मैसेज आ रहे थे. इन मैसेज में दावा किया गया कि पटना के होटलों की रेटिंग देने पर पैसा कमाया जा सकता है. साथ ही यह भी बताया गया कि अगर उनकी रेटिंग ठगों के तय किए गए रेटिंग से मेल खा गई, तो लाखों रुपये तक का इनाम मिल सकता है.

ठगों ने एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक कर नफीस ने रेटिंग देना शुरू किया. शुरुआत में उनके खाते में 60,000 रुपये आए, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया. लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनके खाते से 5.74 लाख रुपये कट गए.

अनुप तिवारी भी बने शिकार

ठगों का दूसरा शिकार दीघा थाना क्षेत्र के अनुप तिवारी बने. उन्हें भी एक लिंक भेजकर होटल रेटिंग के जरिए पैसा कमाने का झांसा दिया गया. जब उन्होंने रेटिंग शुरू की, तो उन्हें शुरुआत में थोड़ा मुनाफा हुआ. लेकिन बाद में अधिक पैसे कमाने के लालच में वे ठगों के जाल में फंस गए और उनके खाते से 3.34 लाख रुपये निकाल लिए गए.

ठगों का तरीका और पुलिस की जांच

साइबर ठग लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं, जिसमें पैसा कमाने का लालच दिया जाता है. जैसे ही पीड़ित लिंक पर क्लिक करते हैं, उनकी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है. ठग पहले थोड़ा पैसा खाते में भेजकर भरोसा जीतते हैं और बाद में बड़ी रकम उड़ा लेते हैं.

ये भी पढ़े: CM नीतीश कुमार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगा खास योजना का लाभ, जानें पूरी डिटेल

पटना साइबर थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ठगों द्वारा भेजे गए लिंक और पैसों की ट्रांसफर प्रक्रिया की जांच की जा रही है. पटना में होटल रेटिंग के नाम पर हो रही इस ठगी ने सावधानी बरतने की जरूरत को और बढ़ा दिया है.

Next Article

Exit mobile version