मुंडेश्वरी विहार कैमूर, सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र, बक्सर का होगा जीर्णोद्धार
बिहार पर्यटन के होटलों को पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग ने योजना के पहले चरण में मुंडेश्वरी विहार कैमूर, सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र, बक्सर के जीर्णोद्धार परियोजना को मंजूरी दी गयी है.
मुंडेश्वरी विहार कैमूर, सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र, बक्सर का होगा जीर्णोद्धार
बिहार पर्यटन के होटलों की संवरेगी सूरत, पर्यटकों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
– पर्यटन विभाग ने तीन होटलों के पुनर्विकास परियोजना को स्वीकृति प्रदान की
संवाददाता,पटना
बिहार पर्यटन के होटलों को पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक स्वरूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग ने योजना के पहले चरण में मुंडेश्वरी विहार कैमूर, सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा और होटल विश्वामित्र, बक्सर के जीर्णोद्धार परियोजना को मंजूरी दी गयी है. योजना के तहत सभी होटलों को आकर्षक रूप प्रदान किया जायेगा. इसके साथ ही उसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. तीनों होटलों में शौचालय-स्नानघर से युक्त कमरों व सुइट का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम का बेहतर प्रबंधन करते हुए होटलों के परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा जायेगा.पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि तीनों होटलों के पुनर्विकास कार्य को निविदा की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के 12 महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्थित बिहार पर्यटन के सभी होटलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि पर्यटकों को बेहतरीन आवासन का अनुभव प्राप्त हो सके.इन तीनों होटलों की पुनर्विकास पर कुल करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है