दीये से घर में लगी आग, दो लाख का नुकसान
patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना के बजरंगपुरी कॉलोनी में एक मकान में शनिवार को आग लग गयी. आगलगी में दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
पटना सिटी. आलमगंज थाना के बजरंगपुरी कॉलोनी में एक मकान में शनिवार को आग लग गयी. आगलगी में दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. बताया जाता है कि पूजा का दीपक जलता छोड़ने की वजह से आग मकान के प्रथम तल्ला स्थित कमरे में लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर चार फायर यूनिट आग बुझाने के लिए पहुंची. मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने गली में घर होने के कारण पाइप जोड़कर घर तक पहुंच आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित विजय आनंद ने फायर कर्मियों को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि वह घर में पूजा का दीपक जला कर मकान बंद कर कारखाना चले गये. इसी बीच आग लग गयी.आगलगी में पलंग, टीवी, कपड़े, वाशिंग मशीन व आभूषण समेत अन्य कीमती सामान जल गया. जो दो लाख रुपये से अधिक के हो सकते हैं. लोगों ने बताया कि मकान से अचानक तेज धुआं निकला, इसके बाद देखते-देखते आग की लपट तेज हो गयी.
जेठुली पंचायत के मुखिया पति के गोदाम में लगी आग
फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में मस्जिद के समीप जेठुली पंचायत के मुखिया अंजू देवी पति बच्चा राय के खाली पड़े गोदाम में शनिवार को अचानक आग लग गयी.जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फतुहा से दो अग्निशमन की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया.
जेठुली हत्याकांड के बाद से यह गोदाम खाली पड़ा था. और मुखिया अपने परिवार के साथ पटना रहती हैं. आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ पुलिस पता कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है