मकान में लगी आग, संपत्ति हुई राख
patna news: पटना सिटी. खाजेकलां क्षेत्र के बक्शी मुहल्ला में खाजेकला मध्य विद्यालय गली में स्थित मंगलवार की शाम एक मकान में आग लग गयी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-47-02-1024x642.jpeg)
पटना सिटी. खाजेकलां क्षेत्र के बक्शी मुहल्ला में खाजेकला मध्य विद्यालय गली में स्थित मंगलवार की शाम एक मकान में आग लग गयी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आगलगी की घटना हुई है. आगलगी में घर में उपयोग होने वाली घरेलू संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी है. आगलगी के दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच आग की लपट देख कर स्थानीय लोगों ने खाजेकलां थाना व फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके छोटी फायर यूनिट और बाइक यूनिट आग बुझाने पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णा स्वर्णकार के मकान में आगलगी लगी थी. घर में मौजूद कंचन देवी व परिवार के लोगों ने बताया कि बिजली तार से आवाज निकलने के साथ धुआं उठने लगा. फिर देखते देखते आग की लपट तेज हुई और घर में फैलने लगी. परिवार के लोग किसी तरह सुरक्षित घर से बाहर निकल गये. परिजनों का कहना है कि नुकसान का आलकन किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर गयानन्द सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही चार बड़ी व चार छोटी यूनिट घटनास्थल पर भेजी गयी. गली में घर होने के कारण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पाइप जोड़कर आग बुझायी गयी. पीड़ित ने बताया कि घटना के वक्त पूजा करने गये थे. घर में रखे गये सारे सामान, बैंक को लोन भरने के लिए रखे नकद रुपये और जरूरी कागजात जल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है