Loading election data...

बेगूसराय में लगी भीषण आग, तीन सौ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

भीषण आग में करीब तीन सौ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी. इस अगलगी में डेढ दर्जन से अधिक बकरियाें की भी जलने से मौत हो गयी. दमकल की गाड़ियों ने इस आग पर करीब ड घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 10:09 PM
an image

बेगूसराय के बरौनी प्रखंड की मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के सिमरिया घाट बिंद टोली में गुरुवार की दोपहर आग ने तांडव मचाया. पछुआ हवा का साथ मिलने के बाद आग ने ऐसा कहर ढाया कि सिमरिया बिंद टोली के वार्ड 12, 13 और 14 में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. कई लोगों के आशियाने छिन गए, तो कई लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गये. इस आग में हालांकि किसी इंसान के मौत होने की सूचना नहीं है, पर कई मवेशियों को जान गंवानी पड़ी.

तीन सौ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख

ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि करीब तीन सौ परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी. इस अगलगी में डेढ दर्जन से अधिक बकरियाें की भी जलने से मौत हो गयी. पीड़ित सरपंच रामबदन महतो, पंच सीता देवी, भज्जु महतो, योगेंद्र महतो, शीवन महतो, नरेश महतो, रंजीत साह, बाल्मीकि पासवान, रवींद्र महतो, विगन महतो, जोके लाल महतो, भाषो महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिंगारी से फूस के घरों ने आग पकड़ ली. जिस वक्त यह आग लगी तेज हवा चल रही थी जिस के चलते वार्ड 12, 13, 14 में इस आग से तबाही मच गयी.

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर बरौनी एनटीपीसी, हर्ल, पुंज लाॅयड सहित बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय गोताखोरों की टीम और एसडीआरएफ के जवानों ने भी साहस दिखाते हुए कई बच्चों को आग से सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना के बाद चारों तरफ पीड़ित परिवारों की चीत्कार सुनायी दे रही है.

Also Read: दिल्ली से पटना लौटे नीतीश कुमार, बोले- विपक्षी एकता के लिए किया जा रहा प्रयास, यूपी एनकाउंटर पर भी दिया जवाब

Exit mobile version