13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना मेट्रो के निर्माण में बाधा बन रहे मकानों पर चलेगा बुलडोजर, PMCH के पास राधाकृष्ण मंदिर भी हटेगा

Patna Metro News: पटना मेट्रो के निर्माण में कई जगहों पर बनी संरचनाएं बाधा बन रही हैं. खास तौर पर उस पहाड़ी पर जहां डिपो बनना है. डीएम ने अब इन सभी संरचनाओं को तोड़ने का निर्देश दिया है

Patna Metro News: पटना में मेट्रो रेल परियोजना के दो कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है. लेकिन कई इलाकों में बने स्ट्रक्चर इसमें बाधा भी बन रहे हैं. जिसके बाद अब पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहाड़ी पर स्थित पटना मेट्रो रेल डिपो के निर्माण में बाधा बन रही संरचनाओं को तोड़ने का आदेश दिया है. इसके लिए मकानों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित स्ट्रक्चर को समय सीमा के अंदर हटाकर मेट्रो के काम में तेजी लाई जाएगी.

PMCH के पास राधाकृष्ण मंदिर हटेगा

पीएमसीएच के पास भी भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. लेकिन इस अधिग्रहित जमीन पर चार मेडिकल दुकानें और एक राधाकृष्ण मंदिर है, जिसे भी हटाया जाना है. इसके अलावा मीठापुर बायोडक्ट मेट्रो स्टेशन के लिए अधिग्रहित जमीन पर भी स्ट्रक्चर बना हुआ है.

पटना डीएम ने दिया आदेश

पटना मेट्रो के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन पर बने ढांचों को हटाने के लिए पटना डीएम ने भू-अर्जन अधिकारी और मेट्रो अधिकारियों को संबंधित विभाग और मकान मालिकों से बात कर मामले को सुलझाने को कहा है. डीएम ने मंगलवार को इस संबंध में बैठक की और पटना सदर एसडीओ को भी मकान तोड़ने के काम में सहयोग करने को कहा है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने 9888 सर्वेकर्मियों को बांटा नियुक्ति पत्र, अधिकारियों को 2025 तक सर्वे कार्य पूरा करने का दिया लक्ष्य

मुआवजे को लेकर लोग चिंतित

इधर, जिन लोगों के घर तोड़े जाने हैं, उनमें से कुछ का कहना है कि उन्होंने मुआवजे के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है. वे मुआवजे को लेकर चिंतित हैं. कुछ मकान मालिक विस्थापित होने से पहले दूसरी जगह बसने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक उनका पुनर्वास नहीं हो जाता, वे घर नहीं टूटने देंगे.

पटना मेट्रो की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अप्रैल 2026 में शुरू होगा परिचालन

पटना मेट्रो को परिचालन अप्रैल 2026 तक शुरू किये जाने की संभावना है. सबसे पहले प्राइमरी कॉरिडोर के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक परिचालन शुरू किया जाएगा. इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है. करीब साढ़े छह किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं. ये सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें