जिलों के अंदर कितना हरित आवरण होना चाहिए
(पटना जू) में 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवारे को लेकर अभियान की भी शुरुआत की गयी.
संवाददाता,पटना
संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उनकी मां के नाम पर लगाये गये पौधों के आस-पास की सफाई और रख रखाव आदि किया गया. इसके साथ ही 17 जुलाई तक आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवारे को लेकर अभियान की भी शुरुआत की गयी. मौके पर डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के अभियान के तहत बिहार के हर व्यक्ति आगे आकर पेड़ लगाये. उन्होंने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा पूरे बिहार में 4 करोड़ 28 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है,. पूरे बिहार में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. सभी 38 जिलों में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. विभाग द्वारा आबादी के हिसाब से जिलों के अंदर में कितना हरित आवरण होना चाहिए, इसका अध्ययन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है