प्रति नौकरी कितनी जमीन लेंगे, बताएं तेजस्वी: राजीव रंजन
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को बयान जारी कर तेजस्वी यादव से पूछा है कि वे प्रति नौकरी कितनी जमीन लेंगे?
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को बयान जारी कर तेजस्वी यादव से पूछा है कि वे प्रति नौकरी कितनी जमीन लेंगे? उन्होंने कहा कि कहा है कि जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले राजद के युवराज मामला खुलने के बाद भी अभी तक गरीब बिहारियों को उनकी जमीनें लौटाने को तैयार नहीं है. बार-बार आग्रह करने के बाद भी जमीन लौटाने के विषय पर उनका मौन रहना यह दर्शाता है कि नौकरी के नाम पर और अधिक जमीन हड़पने की उनकी उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं. इसलिए उन्हें नौकरी के वादों के साथ यह भी साफ कर देना चाहिए कि वह नौकरियों की नीलामी कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि वह किस सेक्टर में नौकरियां देंगे? देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि राजद के राज में केवल अपराधी फलते-फूलते हैं. उनके जंगलराज में रंगदारी और अपहरण को ‘उद्योग’ माना जाता है. युवाओं के हाथों में कलम की जगह कट्टा थमा कर लूट-पाट और अन्य अपराधों में उनका ‘स्किल डेवलपमेंट’ किया जाता है. इसीलिए इनके शासन में बिहार अपराधियों का स्टार्ट अप हब बन गया था. तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि उनके राज में फलने-फूलने वाली ‘नक्सल यूनिवर्सिटी’ क्या फिर से शुरू की जायेगी? तेजस्वी को इस विषय पर भी खुलासा करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है