21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीर में कितना मोटापा, अब मशीन खोलेगी राज

मोटापा बढ़ने के कारण सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. क्योंकि अधिक मोटापा बीमारियों का घर है. पटना समेत प्रदेश के अधिकांश लोग मोटापे से जूझ रहे हैं.

आनंद तिवारी, पटना

मोटापा बढ़ने के कारण सेहत से जुड़ी कई समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. क्योंकि अधिक मोटापा बीमारियों का घर है. पटना समेत प्रदेश के अधिकांश लोग मोटापे से जूझ रहे हैं. इसके कारण उनके चलने-फिरने, कामकाज जैसे सामान्य काम भी प्रभावित होते हैं. एक आंकड़े के मुताबिक 15 फीसदी से अधिक जनसंख्या अत्यधिक मोटापे की शिकार है. इसमें से 10 फीसदी लोगों में बीपी, शुगर, कोलेस्ट्राॅल के साथ ही अन्य गंभीर बीमारियां हैं. शहर के आइजीआइएमएस में इस तरह के केस लगातार आ रहे हैं, जिसको देखते हुए यहां बेरियाट्रिक सर्जरी शुरू की गयी है. इसी कड़ी में अब यहां एक नयी आधुनिक मशीन लगायी गयी है, जिसका नाम बॉडी कंपोजिशन एनालाइजर है. इस मशीन से मोटापा, प्रोटीन, शरीर में पानी की मात्रा आदि की जांच की जा रही है.

दो मिनट में खोल देगी बॉडी के राज : आइजीआइएमएस के जीआइ सर्जरी विभाग के तहत बॉडी कंपोजिशन एनालाइजर मशीन मंगायी गयी है, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है. इस मशीन से आपके शरीर में कितना फैट, प्रोटीन बैलेंस, पानी की मात्रा, मसल्स सहित 70 पैरामीटर पर जांच करेगी. खास बात तो यह है कि मशीन से मात्र दो मिनट में ही रिपोर्ट आ जायेगी. वहीं विशेषज्ञों के अनुसार अगर शरीर के किसी पार्ट में मोटापा पाया जाता है, तो उसका ट्रीटमेंट कर इलाज किया जायेगा. इस मशीन से नि:शुल्क जांच की जा रही है.

हर शुक्रवार को ओबेसीटी क्लिनिक में मोटापा का इलाज : आइजीआइएमएस में अब हर शुक्रवार को ओबेसीटी क्लिनिक का संचालन होगा. सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संबंधित ओपीडी में मोटापे से ग्रस्त लोगों की जांच की जायेगी. इसमें पांच विभाग के एक-एक डॉक्टर शामिल रहेंगे. वहीं अगर अधिक मोटापा हुई तो बेरियाट्रिक सर्जरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें