हावड़ा-पटना रूट पर अब 130 की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें, पढ़िए ट्रैक में क्या हुआ परिवर्तन

हावड़ा-पटना रूट पर रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पटरियों को दुरुस्त किया है. इसी के साथ रेलवे ने पटरियों का वजन भी बढ़ाया गया है.

By RajeshKumar Ojha | June 26, 2024 10:32 PM

हावड़ा-पटना रेलमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब इन रूटों पर ट्रेनें 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी. इसके लिए रेलवे ने कई तरह के बदलाव किये हैं. रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पटरियों को दुरुस्त किया है. इसी के साथ रेलवे ने पटरियों का वजन भी बढ़ा दिया है. इनमें सभी ट्रैक को 60 किलोग्राम का किया जा रहा है.

पूर्व में एक मीटर पटरी का वजन 52 किलो का था, जिसे बढ़ाकर 60 किलोग्राम किया गया है. वर्तमान में कोलकाता के आसनसोल मंडल के सीतारामपुर-झाझा रेलखंड के बीच 60 किलोग्राम की पटरी लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसी क्रम में पटना झाझा रेल खंड पर भी ट्रैक का वजन बढ़ाने का काम लगभग अंतिम चरण में है. जानकारों की मानें, तो अगले एक महीने के अंदर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जायेगी. अभी अधिकतम करीब 90 की स्पीड से ट्रेनें चल रही हैं.

इन बिंदुओं पर रेलवे ने किया काम

पटरी की विशेष मरम्मत कार्य बीते दो वर्षों से किया गया. पटरी का वजन भी बढ़ाया गया है. पूर्व में एक मीटर पटरी का वजन 52 किलो का था, जिसे बढ़ाकर 60 किलोग्राम किया गया है. पटरी बदलने का कार्य तेजी से रेलकर्मियों द्वारा किया गया. साथ ही रेलखंड के सभी ब्रिज का गार्डर बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया. मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे के अंग्रेजों के जमाने के बने सभी ब्रिज का गार्डर बदला गया.

ये भी पढ़ें…

पटना के एसएसपी का बड़ा फैसला, रामकृष्ण नगर और बेउर थाना अध्यक्ष सस्पेंड, पढ़िए क्यों…

Next Article

Exit mobile version