पइन उड़ाही और कलवर्ट निर्माण में भारी अनियमितता का लगाया आरोप

फतुहा. प्रखंड की मसाढ़ी पंचायत के बीवीपुर-सतौली-बिंदौली-नंदाचक गांव में होने वाली पइन उड़ाही और कलवर्ट में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:13 AM

फतुहा. प्रखंड की मसाढ़ी पंचायत के बीवीपुर-सतौली-बिंदौली-नंदाचक गांव में होने वाली पइन उड़ाही और कलवर्ट में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. इस बात की शिकायत पूर्व जिला पार्षद कृष्णा यादव ने ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन डीएम, लघु जल संसाधन विभाग के सचिव, अभियंता प्रमुख, चीफ इंजीनियर को भेजकर जांच की मांग की है. पूर्व जिला पार्षद ने बताया कि संवेदक की मनमानी से प्राक्कलन के अनुसार जहां उड़ाही में सवा छह फीट गड्ढा करना है वहां दो फीट ही गड्ढा किया जा रहा है. कलवर्ट के फाउंडेशन में 6 इंच की ढलाई की जा रही है जबकि करीब ढाई फीट की ढलाई करनी है. अभी तक योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जबकि काम शुरू होने से पहले बोर्ड लगाना अनिवार्य है. मसाढ़ी के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि एक नंबर ईंट की जगह दो नंबर ईंट के अलावा घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. कमजोर फाउंडेशन रहने से बरसात में कररुआ नदी के उफान को कलवर्ट नहीं सह पायेगा और वह धराशायी हो जाएगा। उक्त योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजना है इसलिए वरीय अधिकारियों से इस मामले की जांच की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version