शहर में पूरे दिन लगा रहा भीषण जाम
शहर में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश के बीच लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा.
संवाददाता, पटना शहर में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश के बीच लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. सड़क से लेकर चौक, चौराहे और गलियों तक वाहन फंसे रहे. यही नहीं, पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हुई. दोपहर 12 बजे बारिश के बाद जाम लगना शुरू हुआ जो रात आठ बजे तक लगा रहा. भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भी बारिश में खड़े होकर गाड़ियों को पास कराना पड़ा. जाम का असर गांधी मैदान, जंक्शन रोड, बारी पथ, अशोक राजपथ, बाकरगंज, दलदली, नाला रोड, छज्जूबाग, लोदीपुर, बोरिंग रोड, किदवईपुरी, आनंदपुरी, एसकेपुरी, पाटलिपुत्र, राजीवनगर, राजीवनगर फ्लाइओवर, पाटलिपुत्र साईं मंदिर, कंकड़बाग, चिड़ैयाटाड़ फ्लाइओवर, बुद्ध मार्ग, जीपीओ फ्लाइओवर, गांधी मैदान फ्लाइओवर आदि इलाकों में देखने को मिला. जाम की स्थिति तब और भयावह हो गयी, जब दोपहर में स्कूलों की छुट्टी हुई. इससे शहर में अचानक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया. स्कूली बच्चे बस में और कई तो पानी में ही जाम में फंसे रहे. इसके अलावा कई अधिकारी और एंबुलेंस भी जाम में फंसे थे. अधिकारियों की गाड़ियों को निकालने के लिए बॉडीगार्ड बाहर निकल कर जाम छुड़ाने की कोशिश करने लगे, लेकिन इसके बावजूद भी जाम से छुटकारा नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है