ट्रक से पांच लाख की सौ कार्टन शराब बरामद, तस्कर फरार

patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से 100 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:10 AM

पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से 100 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने यूपी निर्मित शराब व ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये से अधिक हो सकती है.

थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक पर शराब की खेप आयी है. इसी सूचना के आधार पुलिस ने छापेमारी करते हुए सड़क किनारे खड़े यूपी नंबर के ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक से 100 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली. जब्त शराब 865 लीटर से अधिक है.

मंगलवार की देर शाम हुई कार्रवाई में अंग्रेजी शराब बरामद की है. छापेमारी के दौरान ट्रक का चालक व खलासी फरार था.

थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जब्त ट्रक के नंबर के आधार चालक व मालिक की तलाश की जा रही है. इसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी के उपरांत शराब के धंधे में शामिल माफिया व धंधेबाजों की तलाश में छापेमारी होगी.

जब्त शराब के मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इससे पहले बीते दिसंबर में बाइपास और नवंबर माह में दीदारगंज थाना पुलिस ने ट्रक से शराब जब्त की थी.

बख्तियारपुर में 192 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

बख्तियारपुर. सालिमपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहादुरपुर-सुंदरपुर रोड में छापेमारी कर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. वहीं तस्कर कार को सड़क पर ही छोड़ फरार हो गया.

पुलिस ने कार से प्लास्टिक के 11 बैग में रखे गांजा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार करीब 192 किलो गांजा बरामद किया गया है.

इसका बाजार मूल्य लाखों में बताया जाता है. सालिमपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि तस्कर गांजा को बिक्री के लिए किसी दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे. इसी बीच मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके मंसूबे को विफल कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version