19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main में बिहार के सैकड़ों स्टूडेंट्स का रहा बेहतर रिजल्ट, पटना के आनंद को मिले 99.97 पर्सेंटाइल

पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के उत्कर्ष आनंद ने जेइइ मेन सेशन-1 में 99.9 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. स्कूल की ओर से बताया गया कि उत्कर्ष ने परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

जेइइ मेन पहले सत्र की परीक्षा में बिहार के स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी काफी बेहतर रहा है. कई स्टूडेंट्स को 99.99 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है. केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के छात्र उत्कर्ष आनंद को 99.9787 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है. वहीं, बक्सर के आयुष कुमार सिंह ने 99.9276 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वहीं, यशस्वी राज को 99.980, प्रतीक रंजन को 99.955, किसलय को 99.935, रितविज गोपल को 99.927, आर्यण कुमार को 99.858, सौरव कुमार को 99.850, अलेक्स सिंह ने 99.798, समीर कुमार को 99.681, रौशन राज को 99.614, अंकित कुमार ने 99.611, कृष केशव ने 99.609, सचिन को 99.594, रिशु राज को 99.557, प्रेम सागर को 99.362, अंश प्रेम को 99.217, उत्कर्ष राज को 99.214 एवं बमबम हर्ष को 99.197, जय कुमार को 99.017 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ है.

शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह : उत्कर्ष आनंद

पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के उत्कर्ष आनंद ने जेइइ मेन सेशन-1 में 99.9 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है. स्कूल की ओर से बताया गया कि उत्कर्ष ने परीक्षा में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं 12वीं कक्षा के छात्र उत्कर्ष ने बताया कि वे शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं. उत्कर्ष ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहते हैं. उत्कर्ष की इस सफलता पर स्कूल के प्राचार्य पीके सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पर्सेंटाइल 99.5 से अधिक वाले स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड की तैयारी पर करें फोकस

एक्सपर्ट ने बताया कि इस वर्ष जेइइ मेन परीक्षा देने के दो विकल्प स्टूडेंट्स के पास है. ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जनवरी जेइइ मेन पर्सेंटाइल 99.5 से अधिक है, उन स्टूडेंट्स को जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए. क्योंकि उनकी इस पर्सेंटाइल पर अच्छे एनआइटी में कोर ब्रांचेंज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है. 99.5 से 98.5 पर्सेंटाइल स्कोर के मध्य वाले स्टूडेंट्स सुविधानुसार जेइइ मेन दे सकते हैं अथवा एडवांस्ड की तैयारी में लग जाना चाहिए. ऐसे स्टूडेंट्स जिनका पर्सेंटाइल 98.5 से कम है, इन्हें जेइइ मेन अप्रैल के साथ-साथ एडवांस्ड की तैयारी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए. ये सुझाव केटेगरी के अनुसार बदल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें