पालीगंज . प्रखंड क्षेत्र के लालगंज सेहरा रामजानकी ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार को सैकडो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पुनपुन नदी से जलभरी कर जय श्री राम आदि जयघोष नारों के साथ कलश यात्रा निकाली गई. एक कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर पुनपुन नदी घाट पर पहुंचा. जहां से जल आहरण कर पुनं यज्ञस्थल पर पहुंचे. इस दौरान रंग-बिरंगे परिधानों में भक्त नजर आये . जिधर से भक्ति गुजरते उधर भगवान के जय घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता. इस दौरान सैकड़ो भक्ति इस जल भर शोभायात्रा में भाग लिया. जलभरी कार्यक्रम में भगवान सीता -राम व हनुमान की कलाकारो द्रारा आकर्षक झांकी में निकली गई. आयोजकर्ता ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान प्रवचन के बाद संगीतमय कार्यक्रम वृन्द्रावन से कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है