फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूस्डे में शामिल हुए सैकड़ों प्रतिभागी
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्रशिक्षण केंद्र, पटना ने 'फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूस्डे' पहल के राष्ट्रव्यापी लॉन्च के तहत साइक्लिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया.
पटना. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया प्रशिक्षण केंद्र, पटना ने ””फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूस्डे”” पहल के राष्ट्रव्यापी लॉन्च के तहत साइक्लिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया. कार्यक्रम गंगा पथ पर आयोजित हुआ, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य, फिटनेस और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नूतन कुमारी, वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता और मंजीत सिंह राठौड़, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 के प्रतिभागी शामिल थे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के केंद्र प्रभारी सोमेश्वर राव चव्हाण भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम में नूतन कुमारी के नेतृत्व में प्रतिभागियों ने गंगा पथ पर 11 किलोमीटर की साइक्लिंग यात्रा की, जो टोल प्लाजा से दीघा कट तक गयी और वापस हुई. आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय साइक्लिंग महासंघ और बिहार साइक्लिंग एसोसिएशन के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका. ””फिट इंडिया साइक्लिंग ट्यूस्डे”” पहल, जिसे मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने लॉन्च किया. इसके तहत देशभर में हर मंगलवार साइक्लिंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है