वोटिंग कर पटना लौट रहे पति पत्नी को डंपर ने कुचला, मौत
फुलवारीशरीफ पटना के राम कृष्ण नगर थाना अंतर्गत बाइपास पर एनआरएल पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल डाला.
फुलवारीशरीफ पटना के राम कृष्ण नगर थाना अंतर्गत बाइपास पर एनआरएल पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल डाला. घटना स्थल पर ही दंपति की मौत हो गयी. पति-पत्नी अपने गांव राघोपुर दियारा में एक जून को मतदान करने गये थे और वहां से रविवार देर शाम वापस राम कृष्ण नगर के जकरियापुर कृष्णा निकेतन इलाके में किराये के मकान वापस लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गये. मृतक दिलीप कुमार स्थानीय ट्रांसपोर्ट में काम करते थे. कृष्णा निकेतन इलाके में किराये के मकान में पत्नी संजू सिंह के साथ रहते थे. एक साथ सड़क हादसे में पति दिलीप कुमार औैर पत्नी संजु सिंह की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इधर हादसे के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. वहीं स्थानीय इलाके के लोग बड़ी संख्या में बाइपास पर जमा हो गये और जामकर टायर जलाकर आगजनी करने लगे. हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक फरार होने में सफल हो गया. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए डंपर में तोड़फोड़ पर भी किया. कुछ शरारती तत्वों ने डंपर में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने उन्हें खदेड़ दिया. कई घंटे तक बाइपास पर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन होता रहा वहीं बाइपास और बगल के सर्विस लेन पर लंबा जाम लग गया. मौके पर राम कृष्ण नगर, कंकड़बाग, जीरोमाइल, पत्रकार नगर और आसपास के कई थानों के पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही. हादसा इतना दर्दनाक था कि पति-पत्नी दोनों का चेहरा डंपर के चक्के के नीचे कुचला गया था जिससे उनकी पहचान भी काफी देर से हुई. बताया जाता है कि दिलीप कुमार पत्नी संजू कुमारी को अपने गांव राधोपुर दियारा लेकर मतदान करने गये थे. दोनों बाइक से रविवार को देर शाम वापस जकरीयापुर आ रहे थे. इसी दौरान बाइपास पर एनआरएल पेट्रोल पंप के सामने वह अपने घर की ओर मुड़ते तभी डंपर ने दोनों को कुचल डाला. हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ कर फरार हो गया. सड़क पर दो शव देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं स्थानीय कुछ लोगों ने टायर में आग लगाकर आगजनी करने लगे. इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने डंपर के शीशे तोड़ डालें. हादसे की खबर पा कर रामकृष्ण नगर थाना मौके पर पहुंची और सबको उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने रोक दिया. लोगों का कहना था कि पहले परिजन आएंगे और इनको मुआवजा मिलेगा तभी शव पोस्टमार्टम में भेजने देंगे. सड़क जानवर जाने के बाद वहां कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. साथ ही रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने यातायात थाना को इसकी सूचना दिया.मौके पर यातायात थाना पहुंची और डंफर को जप्त कर सड़क से हटाया. अधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस ने परिवार और वहां के लोगों को आश्वासन दिया कि मुआवजा दिलाया जाएगा तब जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है